Pahaad Connection
अपराध

अमेरिका में अवैध रूप से घुसते 17 भारतीयों समेत सौ पकड़े,

Advertisement

अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत की सीमा चौकी पर लगी बाड़ कूदकर भीतर जाने का प्रयास करते 17 भारतीयों समेत सौ लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। सैन डियागो सेक्टर सीमा गश्ती पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के करीब दो बजे की है। भीतर घुसने का प्रयास करने वाले सभी लोग अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका के निवासी हैं।

अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इन सभी लोगों को एजेंट लेकर आए थे और इन्हें बाड़ कूदकर जाने का रास्ता दिखाया। इस समूह में ज्यादातर स्पेनिश नहीं जानने वाले लोग है। इस कारण पूछताछ में सुरक्षा बलों को अनुवादकों की मदद लेनी पड़ी। इन सभी को निकटवर्ती थाने ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। ये सभी इसमें पास हो गए।
इस समूह में शामिल लोगों में 79 अकेले वयस्क हैं, जबकि 18 परिवारों के साथ हैं। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। समूह के लोग 12 देशों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें 37 सोमालिया, 17 भारत, छह अफगानिस्तान, चार पाकिस्तान, तीन ब्राजील के मूल निवासी हैं।सैन डियागो सेक्टर में वित्त वर्ष 2022 में 1,45,618 अवैध प्रवासी पकड़े गए हैं। इनमें से 44,444 मैक्सिको से थे, जबकि बाकी अन्य देशों से।
Advertisement
Advertisement

Related posts

मॉल के बाहर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

pahaadconnection

पुलिस टीम ने दुर्दांत बदमाश को साहस का परिचय देते हुए मुठभेड़ में मार गिराया

pahaadconnection

पुलिस ने किया 37 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन

pahaadconnection

Leave a Comment