Pahaad Connection
Breaking News
खेल

सौरव गांगुली और जय शाह के भविष्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज देगा फैसला

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कामकाज पर सुप्रीम कोर्ट आज एक बड़ा फैसला ले सकता है। बीसीसीआई के अधिकारियों ने अदालत में याचिका दी है कि वह नए संविधान में बना कूलिंग ऑफ पीरियड का नियम को खत्म कर दे, जिससे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उसके सचिव जय शाह समेत अन्य अधिकारी बोर्ड से बाहर न होकर अपने पदों पर बने रह सकें। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर 13 सितंबर यानी मंगलवार दोपहर को सुनवाई का निर्णय लिया है। बता दें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल सितंबर में समाप्त होने वाला है। वह बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) में भी पदाधिकारी रह चुके हैं, जबकि शाह बीसीसीआई से पहले गुजरात क्रिकेट संघ में पदाधिकारी थे।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने बीसीसीआई की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस मामले के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड के कामकाज से जुड़े अन्य मामलों पर मंगलवार दोपहर को सुनवाई करेंगे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने बीसीसीआई की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस मामले के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड के कामकाज से जुड़े अन्य मामलों पर मंगलवार दोपहर को सुनवाई करेंगे। सर्वोच्च अदालत ने सीनियर एडवोकेट पीएस नरसिम्ह के जस्टिस के रूप में प्रमोशन होने के बाद सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह को इस मामले में न्याय मित्र नियुक्त किया है। कोर्ट ने सिंह को इससे जुड़ी अर्जियों को एकत्र कर अदालत के समक्ष पेश करने के लिए कहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

CWG २०२२ – 22 गोल्ड के साथ 61 मेडल आये भारत की झोली में

pahaadconnection

महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने की सीएम से मुलाकात

pahaadconnection

सम्पन्न हुई प्रतियोगितायें, विजेताओ को किया सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment