Pahaad Connection
Breaking News

देश में कोरोना के 4369 नए मामले,बीस लोगों की हुई मौत

Advertisement

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,369 नए मामले आने से देश संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,176 से घटकर 46,347 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आज सुबह ये जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,185 हो गई है। इसमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद शामिल किए गए केरल के सात मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.10 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में उपचारधीन मरीजों की संख्या में 829 की गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisement

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अवैध कच्ची शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

pahaadconnection

जैविक इण्डिया अवॉर्ड में उत्तराखंड को लगातार चौथी बार प्रथम पुरस्कार

pahaadconnection

थानों मार्ग के पास से युवती का शव बरामद

pahaadconnection

Leave a Comment