Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Advertisement

देहरादून।

देहरादून पुलिस की वॉलीबाल टीम लगातार नौंवी बार चैम्पियन बनी, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया और 7500 रुपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया। विगत 13 से 15 सितम्बर तक 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में आयोजित 20 वीं प्रादेशिक, अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी वॉलीबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, योगा, सेपक टाकरा व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 2022 का अयोजन किया गया था। जिसमें जनपद हरिद्वार को छोडकर अन्य 12 जनपद, 03 पीएसी, 02 आईआरबी तथा 01 एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून की वॉलीबाल टीम द्वारा लगातार नौंवी बार खिताब पर कब्जा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्मानित करते हुए 7500 रुपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया तथा सभी खिलाडियों से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार स्वर्णिम प्रदर्शन करने की अपेक्षा की गई।

Advertisement

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम :- उप निरीक्षक नागरिक पुलिस ओमवीर सिंह टीम मैनेजर, प्रशि मुख्य आरक्षी विनय भारद्वाज, कां. पंकज कुमार, महेश रजवार, यशपाल कुमार, विक्रांत सालार, निशान्त वर्मा, अनुयाग कुमार, भारतवीर, अमित कुमार, प्रशान्त कुमार, मनीष तोमर, सोबत भण्डारी, रामकुमार राणा, पुनित।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

pahaadconnection

25 मई को खोले जाएंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट

pahaadconnection

एसएसपी ने अलग अंदाज में मनाया क्रिसमस डे

pahaadconnection

Leave a Comment