Pahaad Connection
उत्तराखंड

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने की राज्यपाल से मुलाकात

Advertisement

देहरादून ।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 धर्मबुद्धि और निदेशक, रिसर्च एंड इनोवेशन डॉ. राजेश सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के सम्मुख विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गये मोबाइल ऐप्लिकेशन का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस एंड्रायड बेस्ड मोबाइल एप में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से सभी विश्वविद्यालय अपनी बेस्ट प्रैक्टिस, शोध एवं अनुसंधान को आपस में साझा कर सकेंगे।

Advertisement

इसके अलावा विश्वविद्यालय इसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया यह ऐप सभी सुरक्षा फीचरों से भी लैस है। इसका शुभारंभ जल्दी ही किया जाएगा। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को इसके लिए बधाई दी और कहा कि इससे राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से विश्वविद्यालयों को नवाचारों को साझा करने में मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय आपसी समन्वय के साथ कार्य कर सकेंगे

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

प्रसव के बाद शुरूआती एक घंटे में स्तनपान कराना बच्चे के लिए अमृत समान: डॉ. सुजाता संजय

pahaadconnection

अपने परिजनों की तलाश में आंखें: मलबे में दबे लोगों की तलाश

pahaadconnection

Leave a Comment