Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

डिग्री कालेज मैदान बागेष्वर में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया।

Advertisement

बागेश्वर।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों की परेड की सलामी लेकर मशाल जलाकर शुभारम्भ करते हुए खिलाडियों को खेल अनुशासन की शपथ भी दिलायी। विद्यालयी बालक-बालिकाओं की खेल प्रतियोगितायें तीन वर्गों में अण्डर-14, 17 एवं 19 आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बालिका अण्डर 19 वर्ग के 800 मीटर दौड़ का शुभारम्भ करने के उपरांत रेस में प्रथम रही बबीता मेहता रा0इ0का0 भंतोला, द्वितीय स्थान खुश्बू मेहता का अंसो, तृतीय स्थान रजनी राबाइ का पायें को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये। इस मौके पर तावाईक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट हेमंत गड़िया व गोल्डमेडलिस्ट विजेता पीजी कालेज की बालिका टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement


संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन, मनोयोग जरूरी है। उन्होंने कहा बच्चे कोई भी कार्य करें उसे मनोयोग के साथ लक्ष्य निर्धारित करते हुए नियमित अभ्यास के साथ करें तभी लक्ष्य हासिल होता है। उन्होंने कहा पढाई के साथ ही खेल अति आवष्यक है, खेलों से षरीर के साथ ही मन व मस्तिश्क स्वस्थ रहता है। खेलों से हमें टीम भावना का बोध होता है साथ ही हर समस्या का सामना करने की क्षमता में बृद्धि होती है साथ ही सकारात्मक विचार एवं सोच उत्पन्न होती है। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वे विद्यालयों में बच्चों को व्यायाम क्लास अवष्य लें ताकि बच्चों में शारीरिक क्षमता विकास होता है। उन्होंने प्रतियोगिताओं के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।

Advertisement

बतौर विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेष खेतवाल ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुषासन व खेल भावना के साथ मनोयोग से खेले। जनपद स्तर पर अच्छा खेलते हुए प्रदेष स्तर पर जीत हासिल करें, इस हेतु उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।
माध्यमिक शिक्षा के मुखिया मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए सभी खेल प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य रा0इ0का0 दीप जोषी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

अण्डर-19 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में पवन अस्वाल राइका असों प्रथम, विजय नाथ राइका दोफाड़ द्वितीय व भूपेन्द्र सिंह राइका कन्यालीकोट तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें अध्यक्ष नगरपालिका सुरेष खेतवाल द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
इस दौरान नगरपालिका सभासद प्रेम सिंह हरडिया, अध्यक्ष जिला एथेलेटिक्स एसोशिएषन नरेन्द्र खेतवाल, प्राचार्य डिग्री कालेज एसएस धपोला, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी अर्जुन सिंह राव, खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, कमलेष्वरी मेहता, किशन सिंह मलड़ा, प्रताप सिंह रावत, कमलेष तिवारी, अंजु दिगारी, कुंदन लाल, भुपेन्द्र सिंह, संजय टम्टा सहित अन्य खेल समन्वयक व व्यायाम शिक्षक मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सड़को पुलों, आंतरिक मार्गों की प्रगति की समीक्षा

pahaadconnection

भारत-चीन सीमा पर ऊर्जा निगम अब नहीं करेगा बिजली की आपूर्ति,

pahaadconnection

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जानी स्वास्थ्य इकाईयों की जमीनी हकीकत

pahaadconnection

Leave a Comment