Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

स्कूल ने किया कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Advertisement

देहरादून।

अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में सोमवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राकेश काला व प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन ने दीप प्रज्वलित करके एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। जिसके पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी, पंजाबी, गढ़वाली, कुुमाऊंनी, जौनसारी सहित अन्य भाषाओं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन रंगारंग कार्यक्रमों, नृत्यों व गीतों ने प्रांगण में मौजूद सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने हस्तकला तथा अपने विभिन्न मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे तथा अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के स्टाल मुख्य आर्कषण का केन्द्र बने रहे, जिसमे उत्तराखण्ड, राजस्थान, कोलकाता, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि मुख्य थे। एक्सपो के समापन पर कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देते हुए अपने आशी वचनों से बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने अतिथि महोदय तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किए तथा राष्ट्रगान के साथ इस भव्य प्रदर्शनी समारोह का समापन हुआ। एक्सपो में स्कूल के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, रूपेन्द्र कौर, रमन कौर, प्रधानाचार्यां पूजा मारिया, उपप्रधानाचार्या ममता रावत व विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पौड़ी पुलिस ने की यूपी पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंग

pahaadconnection

जवान ने श्रद्धालु का खोया फोन ढूंढकर लौटाया वापस

pahaadconnection

शिक्षा महानिदेशक ने ली विभागीय अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक

pahaadconnection

Leave a Comment