Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

टोली बैठक मे सांगठनिक विस्तार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

Advertisement

देहरादून 20 नवम्बर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में टोली बैठक में पार्टी के आगामी सांगठनिक कार्यकर्मों एवं संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Advertisement

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि टोली बैठक में अब तक सम्पन्न पार्टी कार्यक्रमों को लेकर भी समीक्षा की गयी। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर श्री महेन्द्र भट्ट ने निर्देश दिए कि पार्टी के बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक सभी पदाधिकारियों एवं कर्तकर्ताओं की सहभागिता इन कार्यक्रमों में सुनिश्चित होनी चहिये। उन्होंने कहा हमे प्रयास करना होगा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के कामों की जानकारी धरातल तक पहुंचे ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, साथ ही इन योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव भी सबके मध्य प्रचारित हों। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने भी इन आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपने विचार रखे। श्री भट्ट ने सभी से बैठक में संगठन के विभिन्न मोर्चों के विस्तार एवं प्रकोष्ठों के गठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र बिष्ट ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गैंगस्टर संदीप बिश्नोई का दिन दिहाड़े गोलियां मारके कत्ल ।

pahaadconnection

हाईकमान के निर्देश पर चुनाव प्रचार को महाराज गुजरात रवाना

pahaadconnection

पांचवीं पनडुब्बी ‘आईएनएस वागीर’ भारतीय नौसेना में शामिल

pahaadconnection

Leave a Comment