Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंडBreaking News

दिव्यांग बच्चों को हम सभी के सहयोग की आवश्यकता : राज्यपाल

Advertisement

राज्यपाल ने किया शार्प मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शार्प मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि स्कूल द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने को जो बीड़ा उठाया है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया जाना अपने आप में बड़ा कदम है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा अपने आप में अलग है। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सभी बच्चे आने वाले समय में एक नया मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्हें अपनी ओर से हरसंभव सहयोग और उनके लिए कुछ न कुछ अवश्य किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे आज खेलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों के लिए विद्यालय की सराहना की। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके बेहतरीन भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं संचालकों को बच्चों की प्रतिभा निखारने विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के जीवन में रोशनी फैलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में स्कूल की चेयरमैन मधु सिंह सहित अन्य अध्यापक गण और स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

pahaadconnection

ड्रग फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करती दून पुलिस

pahaadconnection

त्वचा के कील मुंहासे और दाग धब्बों को दूर करने के लिए करें नीम का इस्तेमाल

pahaadconnection

Leave a Comment