Pahaad Connection
Breaking Newsअन्य

भोपाल मध्य प्रदेश। पठान कंट्रोवर्सी में अब संतों की एंट्री,MP में फिल्म को बैन करने की मांग।

पठान
Advertisement

अखिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने कहा कि आप मूवी में क्या अश्लीलता दिखा रहे हैं, हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिल्म बैन करें या फिर गाना हटाएं। वरना संत समाज उग्र आंदोलन करेगा।

भोपाल मध्य प्रदेश। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ कंट्रोवर्सी में अब संतों की एंट्री हुई है। संतों ने मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने कहा कि आप मूवी में क्या अश्लीलता दिखा रहे हैं, हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिल्म बैन करें या फिर गाना हटाएं। वरना संत समाज उग्र आंदोलन करेगा। । महंत अनिलानंद ने कहा कि फिल्म पठान में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस रंग को पहनकर अश्लीलता फैलाई गई है। जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया और इस रंग को ‘बेशर्म रंग’ की संज्ञा दी गई है, यह गलत है। बुधवार को साधु-संतों ने इसे लेकर मीटिंग की और चेतावनी दी। इस मौके पर महंत हरिरामदास जी, महंत देव गिरी जी आदि संत मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए छात्र-छात्राओं ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चमोली पुलिस ने कसी कमर

pahaadconnection

22 अक्टूबर को होगा नेवी हाफ मैराथन-2023 का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment