Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यदेश-विदेशसोशल वायरल

मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने शिव विवाह राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया

मथुरा
Advertisement

परसपुर गोंडा । क्षेत्र के ग्राम बलमत्थर पूरे टीका मिश्र में आयोजित शिव पार्वती विवाह  महोत्सव रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का हवन यज्ञ के पश्चात पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों ने शिव विवाह व राधा कृष्ण की झाकियाँ प्रस्तुत कर श्रधालु  उल्लास और उमंग के साथ आनंद शिव भक्त हर हर महादेव की जय कारा लगाते नाचते गाते राज कांन्सट्रक्शन कम्पनी एवं राज ट्रेडर्स के संचालक राजदत्त मिश्रा डलिहा महाराज के पैतृक आवास पर ग्राम बलमत्थर में स्थापित शिव मंदिर का 21 वर्ष पूर्ण होने पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया ।

 

शनिवार को मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा शिव पार्वती विवाह, शिव तांडव नृत्य आदि आकर्षण झांकियां प्रस्तुत की गई । झांकी में भक्तों ने ढोल व बाजों के साथ झूमकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजदत्त मिश्रा डलिहा महाराज, प्रयाग दत्त मिश्रा लल्लन काका, सुभाष मिश्रा, अवधेश मिश्रा, राम जी मिश्रा, लाल जी मिश्रा, श्याम जी मिश्रा, प्रदुम नारायण मिश्रा, गल्ले प्रधान, अखिलेश मिश्रा, मुकेश, आशुतोष, आकाश, विकास, धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ पट्टर, नवनीत, सहित अन्य सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड राज्य को विषेश राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने की गांव में जाकर क्षेत्रवासियों से वार्ता कर सार्वजनिक सुनवाई

pahaadconnection

जल्द तैयार होने जा रहा राजधानी देहरादून का मास्टर प्लान

pahaadconnection

Leave a Comment