Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यसोशल वायरल

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई तू झूठी मैं मक्कार, रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 11वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

तू झूठी मैं मक्कार
Advertisement

रणबीर कपूर लव रंजन के निर्देशन में तू झूठी मैं मक्कार के जरिये एक बार फिर अपने लोकप्रिय जॉनर में लौटे और उनका यह लौटना उनके लिए और निर्माता-निर्देशक के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। आधुनिक प्रेम को परदे पर किस तरह से पेश करने है यह लव रंजन से ज्यादा कोई नहीं जानता और समझता। अपनी पिछली फिल्मों सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा के बाद उन्होंने बतौर निर्देशक एक और आधुनिक प्रेम कहानी दी जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी को परिवार का महत्त्व बताया और उनके प्रेम को स्थायित्व प्रदान करने का उम्दा तरीका। होली 8 मार्च को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने प्रदर्शन के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। इन 11 दिनों में तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 103.21 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह इस वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्मों में पठान के बाद दूसरी ऐसी हिन्दी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के कारोबार को करने में सफलता प्राप्त की है।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी और मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई। होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा रखा है। दर्शकों को श्रद्धा और रणबीर की यह नई नवेली जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में हर कलाकार ने गजब की एक्टिंग भी की, जिस वजह से फिल्म में चार चांद लग गए हैं और इन सब चीजों का फायदा फिल्म की कमाई में हो रहा है। यह फिल्म रोजाना अच्छी खासी कमाई कर रही है। इसी बीच, शनिवार यानी 11वें दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

शुक्रवार यानी 10वें दिन इस फिल्म की कमाई 3.7 करोड़ रुपये की हुई थी, जिसे ठीक-ठाक माना जा रहा था लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई डबल हो गई। यानी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलना शुरू हो गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 11वें दिन 7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, जिसके साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई लगभग 103.21 रुपये हो गई है। वहीं, दूसरी ओर यह फिल्म रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस उम्मीद का कारण यह है कि इस सप्ताह प्रदर्शित हुई 4 फिल्मों में से सिर्फ मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर दर्शक संजीदा नजर आ रहा है, जिसके चलते तू झूठी मैं मक्कार को फायदा मिलना तय है।

Advertisement

गौरतलब है तू झूठी और मैं मक्कार एक लव स्टोरी है, जिसमें डायरेक्टर लव रंजन ने नए जमाने का टच लगाया है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी है, जो शानदार लगी। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। साथ ही कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी है, जिन्हें भी लोगों ने पसंद किया है। 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है और यह पूरी तरह लाभांश में पहुँच चुकी है।

तू झूठी मैं मक्कार के बाद अब रणबीर कपूर दर्शकों के सामने 11 अगस्त को एनिमल में नजर आएंगे। एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जो इससेे पहले दर्शकों को कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी सरीखी इंटेंनस लव स्टोरी दे चुके हैं। दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस को भी यह उम्मीद है कि रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है, ऐसे में अब रणबीर कपूर की नजर अपनी इस फिल्म है, जिसे वे इन दिनों पूरा करने में जुटे हुए हैं।

Advertisement

भोला की एडवांस बुकिंग शुरू, अजय देवगन और तब्बू ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी
अजय देवगन भोला के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली हैं। भोला 2019 की तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म दक्षिण में बड़ी हिट साबित हुई थी। देवगन की भोला का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

देवगन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है, जिसमें उनके साथ तब्बू भी नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि भोला के लिए आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वीडियो में देवगन और तब्बू ने दर्शकों से भोला की दुनिया में खुद को ले जाने की बात कही है। बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कैथी की हिंदी रीमेक भोला को उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया गया है। देवगन ने भोला में अभिनय के साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभाली हैं और यह अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि इस फिल्म से पहले देवगन यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 का भी निर्देशन कर चुके हैं।

Advertisement

नए गाने का टीजर हुआ जारी
आज ही भोला के नए गाने पान दुकनिया का टीजर भी देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है, जो कल रिलीज होने वाला है। इसमें दीपक एक लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
भोला के बाद देवगन मैदान में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित होगी। इसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1962 में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके अलावा वह रेड 2 की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं, वहीं सिंघम अगेन के लिए अभिनेता ने एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

विद्यालयी शिक्षा विभाग के कंटिन्युड लर्निंग एक्सेस प्रोजेक्ट का शुभारंभ

pahaadconnection

तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का रंगारंग आगाज

pahaadconnection

शिविर में हुई 200 मरीजों की जांच

pahaadconnection

Leave a Comment