Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बनी पुलिस

Advertisement

चमोली। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए चमोली पुलिस देवदूत बनी। चमोली पुलिस ने उनके लिये रहने एवं खाने की व्यवस्था की। लामबगड़ के पास खचड़ू नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरूद्ध हो गया है। खचडू नाला (लामबगड़) के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को खालने का कार्य जारी है।

चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में काफी स्थानों पर सड़क मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। इसी दौरान रात्रि 10 बजे पश्चिम बंगाल से आए 08 श्रद्धालु जो श्री बद्रीनाथ जी को जा रहे थे, का वाहन लामबगड नाले में अत्याधिक पानी आने के कारण फंस गया। जिसके पश्चात सूचना पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी लामबगड़ उप निरीक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं रात्रि लगभग 10:30 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित लेकर वापस चौकी लामबगड़ पहुँचे। जिसके पश्चयात पुलिस द्वारा सभी यात्रियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। सभी यात्रियों द्वारा जनपद पुलिस का इस संकट की घड़ी सहायता करने हेतु धन्यवाद किया गया। उक्त स्थान पर सड़क मार्ग अभी भी बन्द है एवं सड़क मार्ग खुलते ही सभी को उनके गंतव्य हेतु रवाना किया जाएगा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्यावरण को समर्पित रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

1 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा खरीफ खरीद सत्र : रेखा आर्या

pahaadconnection

उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment