Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

चमोली। गोपेश्वर पैट्रोल पम्प पर दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी वाहन चालक को थाना गोपेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 1 जुलाई को गोपेश्वर पेट्रोल पम्प पर एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर एक व्यक्ति नरेश चंद्र कॉमेडी जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे पुलिस कर्मियों व स्थानीय निवासियों द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में 1 जुलाई को ही थाना गोपेश्वर पर वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा अपराध सख्या 22/2023, धारा 279/337/338/427 भाद.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त सुमित पुत्र भीम सिंह निवासी 19 केरी गांव प्रेम नगर देहरादून की गिरफ्तारी के लिये उसके घर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, किन्तु अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरगरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त को पोखरी बैंड गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

डाइजेशन अच्छा रखने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करता है केले के फूल से बना काढ़ा

pahaadconnection

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

pahaadconnection

आरबीआई ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक रविवार को खुले रहने का दिया आदेश

pahaadconnection

Leave a Comment