Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

थाना रायपुर पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि

Advertisement

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि। शांति विहार व सपेरा बस्ती के मध्य बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आये पानी से 04 मकान व 04 दुकाने ध्वस्त हो गई। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते खाली कराये गये मकान व दुकान भी नाले के बहाव में ध्वस्त हो गये आज सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य में नाले के बहाव को सुचारू रूप से चलाने के लिये नाले में गिरे मलबे को हटाया गया। पुलिस ने नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुये सतर्क किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान में मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलर्ट के परिपेक्ष में आपदा के दौरान प्रत्येक दशा में सतर्क रहते हुए, सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं। गत देर रात्रि में थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत शांति विहार में कुछ मकान अत्यधिक वर्षा के कारण नाले में आये अत्यधिक पानी के बहाव में ध्वस्त हो गए हैं।  सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुन्दन राम, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक राकेश पुंडीर व पुलिस बल व आपदा संबंधी सामग्री के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पाया कि शांति विहार में 02 मकान व 02 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं। अत्यधिक वर्षा में नाले में पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है। नाले में आए अत्यधिक पानी के कारण शांति विहार व नाले के दूसरी तरफ सपेरा बस्ती के कई मकान प्रभावित हो रहे हैं। जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए शांति विहार व नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों को उनके घरों व दुकानों से बाहर निकाला गया। लगातार उक्त क्षेत्र में थाने की गाड़ी से सभी को सतर्क किया गया। कई घरों में लोग सोते पाये गये। पुलिस द्वारा समय से लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया। जिसके कुछ समय पश्चात 02 दुकाने व 02 मकान नाले के पानी के बहाव में ध्वस्त हो गये। पुलिस द्वारा समय से की गई कार्रवाई में घरों में सो रहे व्यक्तियो को उनके मकानों से बाहर निकाला गया। जिससे बड़ी जनहानि टल गई। सुबह तक चले रेस्क्यू में नाले में गिरी मकान के मलबों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। सभी लोगों को लगातार सतर्क किया गया। पुलिस कार्यवाही की आम जनता ने प्रशंसा की गई। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कुंदन राम, उप निरीक्षक राकेश पुंडीर, पुलिस कांस्टेबल चैन सिंह, पुलिस कांस्टेबल बृजमोहन, पुलिस कांस्टेबल रंजीत राणा, पुलिस कांस्टेबल अरविन्द, पुलिस कांस्टेबल मनोज, पुलिस कांस्टेबल जगदीश, पुलिस कांस्टेबल शाहिद जमाल, पीआरडी ऋतिक, पीआरडी दिलीप शामिल थे।

Advertisement

नाले के बहाव में ध्वस्त मकानों का विवरण

शान्ति विहार

Advertisement

1-मदन सिंह नेगी पुत्र चन्दन सिंह नेगी का मकान

2- दिनेश अग्रवाल की दुकान

Advertisement

3- अवधेश मित्तल का मकान

4- शमीम की तीन दुकानें

Advertisement

सपेरा बस्ती

1- राजू का मकान

Advertisement

2-सुरेन्द्र का मकान

Advertisement
Advertisement

Related posts

असमानताओं को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : उपराष्ट्रपति

pahaadconnection

जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, 68 शिकायतें मिली

pahaadconnection

रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए

pahaadconnection

Leave a Comment