Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

बागेश्वर, 26 जुलाई। सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उपलब्ध कराए गए माह जुलाई के प्लाॅन ऑफ एक्षन के अनुपालन में जिला न्यायालय में ई-पहल व ई सत्यप्रतिलिपि माॅडयूल, ई-सेवा केन्द्र एवं दावों की ई-फाईलिंग संबंधी विशयों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। उन्होंने बताया कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम में वादकारी व आम जनता तथा वकील न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरणों के बारे में ऑनलाईन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में घर बैठक कर ऑनलाईन ही दावा दायर करना, अपने दावे में पारित आदेश की ऑनलाईन नकल प्राप्त करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी देने, लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जिला न्यायालय में ई-सेवा केन्द्र भी उपलब्ध है। ई.-पहल के अंतर्गत सत्यप्रतिलिपि माॅडयूल, ई-सेवा केन्द्र एवं दावों की ई-फाईलिंग विषयों पर इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय के कर्मचारीगण के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनजागरूकता के तहत ई-पहल पर आम जनमानस के बीच भी जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जानिए कौन हैं बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रामजन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय

pahaadconnection

आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना से कांग्रेस के मातृ शक्ति मॉडल की खुली पोल

pahaadconnection

पैन-आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

pahaadconnection

Leave a Comment