देहरादून। आज शिव सेना द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क जाकर शहीद स्थल पर दीपदान करके बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिव सेना पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना एवं उसके जवानों की बहादुरी को नत मस्तक है, पूरा हिंदुस्तान युद्ध के नायकों की बहादुरी, वीरता एवं बलिदान को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। कारगिल युद्ध मैं भारतीय सैनिकों ने अपने अद्भुत शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैकड़ों सैनिकों को धूल चटाते हुए मार गिराया था। शिव सेना उपप्रमुख पंकज तायल ने सभी साथियों को कहा कि आज हम अपने सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलने की प्रतिज्ञा लेते है , हम शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए हमेशा प्रेरित रहने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर जिला उप प्रमुख शिवम गोयल, जिला महासचिव विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, रवीश नेगी, अमित डिमरी, सुरेंद्र पुंडीर, जितेंद्र नरवाल, पुलकित, अक्षय महेंद्रू, मनमोहन साहनी, विजय गुलाटी, सोनू पासवान, विकास सिंह, अभिनव बेदी, मोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे।