Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस का विपक्ष मे रहना भी दुर्भाग्यपूर्ण : चमोली

Advertisement

देहरादून 27 जुलाई, कांग्रेस नेताओं की अप्पत्तिजनक टिप्पणियों से पर आक्रोशित हुए, विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विनोद चमोली ने इसे कांग्रेस में थूकने की प्रतियोगिता करार दिया है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड पीकदान नही, लिहाजा कांग्रेस का विपक्ष में भी रहना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के ज़बाब देते हुए धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ने आरोप लगाया कि इसे सिर्फ दो नेताओं के बयान नहीं समझना चाहिए बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का औपचारिक बयान है। क्योंकि उनके प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने और साथ में मनीष ने भी गढ़वाल और उत्तराखंड की जनता के प्रति अपनी कलुषित भावनाओं को जाहिर किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, लगता है कांग्रेस नेताओं में थूकने की प्रतियोगिता चल रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, उत्तराखंड पीकदान नही है जो कोई भी थूके, आने वाले समय में प्रदेश की जनता उन्हे पहले से भी करारा सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा, जिस तरह की भावना कांग्रेस उत्तराखंड के प्रति रखती है उसके चलते उनका विपक्षी पार्टी के रूप में भी होना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिव्यान्ग को पीठ पर लाद, बदरीनाथ के दर्शन कराने वाला होमगार्ड सम्मानित

pahaadconnection

लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नई परिभाषा देने वाले महानायक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : सचिन गुप्ता

pahaadconnection

अग्निवीर योजना को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

pahaadconnection

Leave a Comment