Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता 2023 में पीएसी ने मनवाया लोहा

Advertisement

हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी टीम ने 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता 2023 में पीएसी ने लोहा मनवाया। 08 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर, 06 ब्रांच सहित कुल 37 पदक जीत वाहिनी का नाम रोशन किया। रिज़र्व पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर में आयोजित होने वाली 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म रेसलिंग व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता 2023 में 40वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ियों (महिला/पुरूष वर्ग) ने टीम प्रबन्धक अपर गुल्मनायक जयपाल सिंह एवं कोच अपर गुल्मनायक मो. आरीफ के नेतृत्व में  शानदार प्रदर्शन कर कुल 37 पदक (08 गोल्ड,23 सिल्वर,06 ब्रॉन्ज) अर्जित किये एवम् प्रतिभाग कर कबड्डी पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप को अपने  नाम किया गया। प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा पदक विजेताओं के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम व पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी गयी। इस अवसर पर राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, ओम प्रकाश आरआई आरटीसी, कुलदीप सिंह दलनायक, महिपाल सिंह दलनायक, विक्रम सिंह भंडारी सूबेदार मेजर 40वीं वाहिनी पीएसी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

द लिटरेरी टेबल साहित्य एवं कला महोत्सव 2025 का उद्घाटन

pahaadconnection

11 अप्रैल को आयोजित होंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा

pahaadconnection

परमहंस योगानन्द एक प्रेरणादायी महान गुरु

pahaadconnection

Leave a Comment