Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

Advertisement

देहरादून, 13 अगस्त। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आगामी स्वतंत्रता दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों, संस्थानों, राजकीय कार्यालयो आदि पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं अन्य समारोह के समय, स्थान का विवरण अपने पास उपलब्ध रखें। साथ ही उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारीगणो के सम्बन्ध में जानकारी एवं समारोह में शामिल होने वाली सम्भावित भीड़ का आंकलन प्राप्त कर समारोह स्थल पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था का प्रबन्ध करना सुनिश्चित करे। साथ ही जनपद के महत्वपूर्ण स्थलो एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनो, सिनेमा घरों, होटलो, कस्बो, ढाबो आदि की थाना पुलिस, बी0डी0एस0 तथा डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम द्वारा सघन रूप से चैकिंग करायी जाये। इसके अतिरिक्त मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर सम्बंधित विभागों से सम्पर्क कर विशिष्ट अथितिगणो एवं जनसाधारण  के प्रवेश एवं निकासी मार्गो को चिन्हित कर समय से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कर, समारोह में आने वाले अथितिगणो, व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले। जनता में इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु के दिखायी देने पर उसके बारे में सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सम्पन्न होने तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे मोबाइल पार्टी नियुक्त करें। पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त  क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं समीक्षा करने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसका समय रहते निदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपद की बाहरी व आंतरिक चेक पोस्टो पर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विरासत में लोक नृत्य की रही धूम

pahaadconnection

जिओ सिनेमा ने तोड़ा रिकार्ड करोडों लोगों ने देखा आई पी एल

pahaadconnection

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

pahaadconnection

Leave a Comment