Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

बकायेदारों के विरूद्ध राजस्व वसूली का अभियान

Advertisement

देहरादून, 04 मई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बकायेदारों से राजस्व वसूली के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील सदर अन्तर्गत उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि एवं तहसीलदार सदर मौ शादाब के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया गया। अभियान इस दौरान उक्त बकायेदारों की धरपककड़ करते हुए छापेमारी की गयी।  सभी की सम्पत्ति कुर्क की गयी है, जिसे बेचकर सरकारी धन की वसूली की जायेगी। छापेमारी के दौरान लगभग 40 लाख रुपये वसूले गये। खनन, रेरा, स्टाम्प, सिक्का, सरकारी बैंक आदि के बकायेदारों के विरूद्ध राजस्व वसूली का अभियान चलाया गया। बकायेदारों में प्रदीप अग्रवाल  खनन देयक 15 करोड,़ . ललित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी बालावाला 2 करोड़,  निधि शर्मा पत्नी नवनीत शर्मा एक करोड़ 16 लाख, लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन सेवला खुर्द एक करोड़ 36 लाख, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति बल्लूपुर 28 लाख, नीतीश पँवार पुत्र दिलबाग सिंह सेनेटरी स्टोर हरिद्वारबायपास, शिव देव मार्या व्यासा इंफ़्रा एक करोड़ 38 लाख, महेंद्र सिंह बिष्ट माजरा 22 लाख, नरेंद्र बलूनी जीआर रियलकॉन एक करोड़ 50 लाख, सचिन त्यागी आर्यन अपार्टमेंट 1 करोड़, सूरज सिंह नेगी पुत्र  केसर सिंह नेगी निवासी केसरवाला 80 लाख, सिक्का 07 करोड़ रूपये, राजस्व वसूली की जानी है। टीम में नरेश डोरा संग्रह अमीन, सहजराम यादव संग्रह अमीन, मिथुन वालिया संग्रह अमीन,दीपक भंडारी संग्रह अमीन,शुभम भंडारी तहवीलदार सम्मिलित रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

शान्ति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन

pahaadconnection

भाजपा ने किये नये सांगठनिक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त

pahaadconnection

टॉप सीक्रेट ब्रेकिंग: एलन मस्क मंगल ग्रह पर एक शहर बनाने की योजना बना रहे हैं

pahaadconnection

Leave a Comment