Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त रख अलर्ट मॉनिटरिंग के निर्देश

Advertisement

बागेश्वर। डॉक्टर वी. मुरुगेशन, एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा जनपद बागेश्वर के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मौजूद रहे। डॉक्टर वी. मुरुगेशन, एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा निरीक्षण के दौरान संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के माँनीटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण करते हुए नियुक्त स्टाँफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने, डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराकर कार्यवाही का रिस्पांस टाईम कम से कम रखते हुए सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीयकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। संचार कार्मिकों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने व प्राप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्कशाँप व कण्डम स्टोर का निरीक्षण कर उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने, साफ-सफाई रखने तथा अकार्यशील सम्पत्ति को शीघ्र कण्डम कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस संचार की विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के पश्चात डॉक्टर वी. मुरुगेशन, एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस बागेश्वर के प्रसिद्व ऐतिहासिक मंदिर बाबा बागनाथ के दर्शन करने पहुंचे, मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान को जल चढाया गया। तत्पश्चात डॉक्टर वी. मुरुगेशन, एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा पुलिस संचार के रिपीटर केंद्र जौलकांडे का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में पंचायत भवन से संचालित हो रहे रिपीटर केंद्र को पुलिस से संचार शाखा को आवंटित भूमि में पक्के भवन के निर्माण के पश्चात शीघ्र ही स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक पुलिस दूर संचार को निर्देशित किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारती एयरटेल ने अपने 5 जी नेटवर्क पर 10 मिलियन अद्वितीय ग्राहकों को पार कर लिया है

pahaadconnection

दिल्ली को नहीं मिला मेयर, सदन फिर से स्थगित; आप-भाजपा की लड़ाई जारी

pahaadconnection

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति असंवेदनशील है डबल इंजन की सरकार

pahaadconnection

Leave a Comment