Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

उप नेता सदन ने की बेरोज़गार युवा से वार्ता

Advertisement

देहरादून, 22 अगस्त। उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने आज देहरादून में लगातार 177 दिनों से चल रहे उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के धरने को समर्थन दिया एवं लगातार राज्य में हो रहे भर्ती घोटाले के संबंध में बेरोजगार संघ के सदस्यों के साथ बैठक की। उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने कहा की जब राज्य का प्रत्येक जनमानस चाहता है कि राज्य में भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जाए जिससे कि युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके, इसके बावजूद भी राज्य सरकार निरंतर बेरोजगारों का जन भावनाओं का निरादर करते हुए हठधर्मिता पड़ी हुई है। जिस कारण राज्य में सभी भर्तियों में रोज घोटाले सामने आ रहे हैं। आगामी विधानसभा में इस संबंध में सरकार से सवाल किया जाएगा। बेरोजगार संघ के साथ राज्य में भर्ती घोटालों के खिलाफ एक आंदोलन चलाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षाविद राज्य आंदोलनकारी सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग न्याय क्षेत्र के लोग एवं समाजसेवियों को जोड़कर एक मंच बनाया जाएगा। प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए एक आंदोलन किया जाएगा। जल्दी इस संबंध में पूरे राज्य में बैठक की जाएंगी एवं आगामी रूपरेखा तैयार कर राज्य के युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए पूरे प्रदेश के लोगों को साथ आने का आह्वान किया जाएगा। बैठक मे बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार, प्रदेश प्रवक्ता काग्रेस संदीप चमोली, प्रदेश प्रवक्ता बेरोज़गार संघ सुरेश सिंह, प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा, विशाल चौहान, अखिल तोमर मौजूद थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

डीएम के प्रयासों से जनपद में पटरी आने लगी स्वास्थ्य सुविधाएं

pahaadconnection

कलेक्ट्रट में बुजुर्ग, दिव्यांग फरियादियों के लिए डेडिकेटेड वाहन सुविधा जल्द

pahaadconnection

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस की मेहनत बटोर रही सुर्खियां

pahaadconnection

Leave a Comment