Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडखेल

प्रस्तावित राष्ट्रीय क्रिकेट पैरा प्रतियोगिता के लिये चयन ट्रायल सम्पन्न

Advertisement

देहरादून, 25 अगस्त। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उत्तरखण्ड डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट टीम का चयन फिजीकली चैलेन्ज्ड क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक उदयपुर में डिफेन्टली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया (बीसीसीआई सर्पोटेड बॉडी) द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय क्रिकेट पैरा प्रतियोगिता के लिये चयन ट्रायल कराये गये। उक्त चयन ट्रायल फिजीकली चैलेन्ज्ड क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव प्रेम कुमार, उत्तराखण्ड राज्य डीसीसीआई कोर्डिनेटर एवं प्रबन्धक नवीन चौहान एवं रणजी खिलाड़ी कोच फतेह सिंह राणा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुए। राज्य के 13 जिलों से आये पैरा क्रिकेट खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ियों का चयन उत्तरखण्ड डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट टीम में किया गया। जनपद देहरादून से राजेश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, नेपाल सिंह, उत्तरकाशी से तुषार रमोला, अंकित लाल, रूद्रप्रयाग से अंकित शुक्ला, मोहित कुमार, चम्पावत से विकास चन्द, संदीप रस्तोगी, ऊधमसिंहनगर से अक्षय कुमार, अल्मोड़ा से कुन्दन राम, पवन कुमार, बागेश्वर से दीपक एवं पिथौरागढ़ से दलीप। इसके अतिरिक्त निम्न 03 खिलाड़ियों को स्टैण्ड बाई में रखा गया है टिंकू कुमार (जनपद हरिद्वार), धर्मेन्द्र विश्वकर्मा (उत्तरकाशी), कासिम अली (ऊधमसिंहनगर), चयनित सभी पैरा खिलाड़ियों को सचिव, प्रेम कुमार व उत्तराखण्ड राज्य डीसीसीआई कॉर्डिनेटर नवीन चौहान द्वारा बधाई एवं आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दी गयी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कथावाचक के साथ अमानवीय व्यवहार का विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

pahaadconnection

एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट ने किया 30 बच्चों को रेस्क्यू

pahaadconnection

सडक सुरक्षा सह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment