Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पछवादून में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

Advertisement

देहरादून। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी द्वारा पछवादून के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर तथा थाना सहसपुर में वृहद  वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक फलदार, छायादार तथा विभिन्न प्रकार के फूलो के वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम,अशोका, पिलखन, बरगद, सिल्वर ओक, केसिया सामिया, कटहल, आंवला, नीम, अमरूद, नाशपाती, गुड़हल, आडू के वृक्ष शामिल किए गए।

वर्ष 2023 में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी द्वारा किया गया यह नौवां वृक्षारोपण अभियान है। समिति ने थाना सहसपुर पहुंचकर वहां एक वृक्ष आंवला और एक वृक्ष सिल्वर ओक का लगाया। थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा समिति का आभार व्यक्त किया गया और दोनो लगाए गए वृक्षों को बचाने का संकल्प किया गया। उसके उपरांत समिति द्वारा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर में बृहद वृक्षारोपण किया गया। स्कूल प्रधानाध्यापक श्री सैनी और उप प्रधानाध्यापक श्री आलोक के निवेदन पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर में वृक्षारोपण किया गया और स्कूल में लगभग 100 वृक्ष लगाए गए। समिति द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। अभी तक समिति द्वारा इस वृक्षारोपण सत्र में लगभग 800 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।

Advertisement

इस वर्ष मानसून के कमज़ोर पड़ जाने के बावजूद भी क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी का हौसला कमज़ोर नहीं पड़ा है और लगातार हर हफ्ते वृक्षारोपण अभियान जारी है। सितंबर माह के अंत तक समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रहेंगे। बारिश का दौर कम हो चुका है इसलिए समिति द्वारा अभियान ऐसे ही स्थानों पर किए जाते है, जहां बारिशों के बाद भी लगाए गए वृक्षों को बचाया जा सके। विद्यालय प्रशासन ने भी लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का संकल्प लिया।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, मंजुला रावत, सोनिया, हर्षवर्धन जमलोकी, प्रदीप रावत, कुलजिंदर सिंह, गगन चावला, राजेश बाली, संदीप मेंहदीरत्ता, सनी कुमार, हृदय कपूर, सुंदर शुक्ला तथा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर के प्रधानाध्यापक सैनी जी, उप प्रधानाध्यापक आलोक जी तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सूबे में लगेंगे 700 रक्तदान शिविरः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

टेबल टॉक अभ्यास का आयोजन

pahaadconnection

अप्रोच रोड्स के चौड़ीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment