Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल ने दी प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस की बधाई

Advertisement

देहरादून 13 सितम्बर।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक, ‘‘हिंदी’’ समर्थ और सक्षम भाषा है। उन्होंने कहा है कि हिंदी को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा की  हिंदी भाषा देश के स्वाभिमान का प्रतीक है और विश्वभर में फैले भारत वासियों को अपनत्व की डोर से जोड़ती है।

राज्यपाल ने कहा की सभी के प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस, हमें हमारी भाषा के साथ-साथ हमारे आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति सजग रखने का कार्य भी करता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार और उपयोग का संकल्प लें।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रदेश को करना है गौसदनों की दृष्टि से सैचुरेट : मुख्य सचिव

pahaadconnection

अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

pahaadconnection

डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं : प्रेमचंद अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment