Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जनपद में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ

Advertisement

बागेश्वर 13 सिंतबर। जनपद में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ हैंथ वैलनेस मुख्य केंद्र बागेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव व जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया गया। अभियान के अंतर्गत 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक आयुश्मान आपके द्वार व आयुश्मान तृतीय चरण में वंचितों के आयुश्मान कार्ड बनाये जाने है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र व प्राथमिक हैल्थ वैलनेस केंद्रों में स्वास्थ मेलों का आयोजित किया जायेगा, जिसमें रोगों की जांच एवं निदान किया जायेगा। 2 अक्टूबर को आयुश्मान सभा जिसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ जागरूता कार्यक्रम संचालित किया जाना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की मंषा के अनुरूप विभाग को एक दूसरे के सहयोग से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री की सोच को सफल बनाने व रोग मुक्त समाज के लिए कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी से सरकार की सोच को आगे बढाते हुए अभियान मे मिले दायित्वों को निर्वहन ईमानदारी से करने को भी कहा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि कंेद्र सरकार की इस अनूठी पहल से गरीब जनता को लाभ मिलेगा व स्वस्थ समाज विकसित होगा। उन्होंने स्वास्थ विभाग को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अंतिम छोर तक के व्यक्ति को इसका लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए एक्षन प्लांन तैयार किया जाय, तथा कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियो को अवष्य आमंत्रित किया जाय। पूरी टीम भावना के साथ इस मुहिम को आगे बढाये।

कार्यक्रम में जनपद में टीबी मरीजों को पोशण सहायता प्रदान करने वाले निःक्षय मित्र जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सूचना अधिकारी व दलीप सिंह खेतवाल को सम्मानित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, डॉ. अनुपमा ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ. खुशी सिंह, डीपीएम मनोज पुरोहित, अमित तिवारी, नीरू शाह समेत सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नियंत्रण में है डेंगू फिर भी बरतें सावधानीः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

pahaadconnection

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान

pahaadconnection

Leave a Comment