Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से वार्ता कर जन सुनवाई की

Advertisement

बागेश्वर 15 सिंतबर। बटालगांव में सोप स्टोन खनन पट्टा स्वीकृत से पहले जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गांव में जाकर क्षेत्रवासियों से वार्ता कर जन सुनवाई की। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान जनता से समस्यायाओं व आपत्तियों के साथ ही सुझाव भी लिए। ग्रामीणांे ने खनन पट्टा लगाने का विरोध कर इसे क्षेत्र के हित में उचित न बताते हुए एक स्वर में अपनी आपत्ति जताई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपत्तियों व सुझावो के संबंध में शासन को  अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा लोकहित ही शासन-प्रशासन के लिए सर्वोपरि है।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना व समाधान के लिए आष्वस्त किया। इस दौरान हरीश गोस्वामी ने पूर्व में स्थापित खनन पट्टे से आवासीय भवन में दरारे आने से परिवार का खतरा बताते हुए इसकी निश्पक्ष जांच की मांग की तो वहीं प्रयाग दत्त भट्ट ने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ व सड़क जैसी मूलभूत समस्याये बताते हुए इन समस्याओं को दूर करने की मांग की। खश्टी देवी ने आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार बनाने की गुजारिश की। इस दौरान अन्य ग्रामीणों द्वारा भी अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।  इस दौरान वैज्ञानिक पर्यावरण प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड डॉ. हरीश चन्द्र जोशी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन व्रत

pahaadconnection

वनाग्नि पर नियंत्रण हेतु वन पंचायतों का अहम रोलः डीएम

pahaadconnection

राज्य स्तरीय सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment