Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

दून पुलिस ने किया 2 नशा तस्करों को 1728 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दिशा में नशा तस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा हैं। थाना रायपुर पुलिस ने 02 नशा तस्करों को 1728 नशीले कैप्सूलों (ट्रामाडोल) के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटियों को किया सीज कर दिया हैं।

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ताबड तोड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए नालापानी चौक से एक अभियुक्त दलीप कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल सिंह निवासी 25 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष को 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) तथा ऋषिनगर पुल से गौतम पुत्र स्वर्गीय मसीह चरण निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता पुरानी तहसील थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटियों को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। अभियुक्त गौतम मूल रूप से पुरानी तहसील थाना नगीना बिजनौर का रहने वाला है तथा सहारनपुर से उक्त नशीले कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलिप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।

Advertisement

थाना रायपुर पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की गिरफ्तार अभियुक्त दलीप कुमार से 840  ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) व अभियुक्त गौतम से 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं. यूके एफएफ-3760 तथा स्कूटी संख्या यूके 07-डीएक्स-5901 बरामद हुई।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कुंदन राम थानाध्यक्ष रायपुर, एसएसआई नवीन जोशी, उप निरीक्षक रमन बिष्ट, उप निरीक्षक राजेश असवाल, हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश, पुलिस कांस्टेबल सौरभ वालिया, कॉन्स्टेबल प्रमोद, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु व कांस्टेबल दिगपाल शामिल थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस

pahaadconnection

हर तरफ पानी: हिमाचल में तीन बच्चों समेत 18 की मौत, उत्तराखंड में चार लोगों की गई जान, कई लापता

pahaadconnection

उत्तराखण्ड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment