Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दून सिख वेलफेयर सोसायटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 509 मरीजों की हुई जाँच

Advertisement

देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी अपने गठन के 43 वर्षो से प्रति वर्ष 1981 से विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाता है जो सोसायटी के अन्य सेवा कार्यो के अतिरिक्त एक विशेष उपलब्धि है। इस वर्ष पहला ओपीडी कैम्प डोईवाला एवँ दूसरी और आज तीसरी ओपीडी गुरु नानक निवास सुभाष रोड में आयोजित हुई।

तीनो ओपीडी में कुल 509 मरीजों की गहनता से जांच हुई, जिसमे 85 मरीजो को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन हेतु एवँ 12 को उच्च जाँच के लिये पाया गया। अब तक 58 मरीजो को श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल हेतु भेजा जा चुका है एवँ 14 के सफल ऑपरेशन होकर घर भेज दिये गये है। शेष को ऑपेरशन के लिये आवश्यकता अनुसार ऑपेरशन के लिये भेजा जायेगा। आज श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल से आये डॉ आशीष कुंडू एवँ डॉ अमनजोत सिंह ने मरीजो की जाँच की। हॉस्पिटल से आये अन्य तकनिशियनो ने श्रीमती पूजा के नेतृत्व में आंखों, शुगर आदि की जाँच की। सचिव केके अरोड़ा ने बताया कि 42वे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह रविवार 8 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.30 बजे होगा जिसमें ऑपेरशन मरीजो को सावधनियो को बताया जायेगा एवँ श्री महन्त इंदिरेश के डॉक्टरों को सम्म्मनित किया जायेगा। आज शिविर में संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान, जीएस जसस्ल, अमरजीत सिंह भाटिया एवँ अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया ज्योतिष महाकुंभ का शुभारंभ

pahaadconnection

पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

pahaadconnection

प्रधानमंत्री के मन की बात जनजागरण का एक सशक्त माध्यम : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment