Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

कार खाई में गिरी महिला की मौत, तीन घायल

Advertisement

देहरादून। थाना मसूरी के हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी, जिसके परिणाम स्वरूप कार मे सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गये। थाना मसूरी पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 112 सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना मसूरी पुलिस को सूचना मिली कि हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल मय आपदा उपकरण के घटनास्थल के लिये रवाना हुआ, साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। पुलिस ने मौके पर पहुचने पर पाया कि वाहन संख्या डीएल- 08- सीएएक्स- 4114 ईको स्पोर्ट्स हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी। मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को, जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार के लिये 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया, जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला रूचि जुनेजा पत्नी मनोज जुनेजा निवासी एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली, उम्र 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया है। अन्य लोगों मनोज जुनेजा पुत्र श्री देशराज निवासी एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली उम्र 44 वर्ष, मृदुल पुत्र मनोज जुनेजा निवासी एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली उम्र: 16 वर्ष व ईशान पुत्र मनोज निवासी एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली उम्र: 12 वर्ष को मामूली चोटें आयी है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया सांस्कृतिक मेले का विधिवत उद्घाटन

pahaadconnection

पहाड़ी फिल्म को लेकर कैबिनेट मंत्री ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

pahaadconnection

बनभूलपुर हिंसा: हाईकोर्ट ने की मास्टर माइंड की जमानत अर्जी खारिज

pahaadconnection

Leave a Comment