Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त, थल सेना के कैप्टन की मौत

Advertisement

देहरादून। सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके परिणाम स्वरूप कार मे सवार थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त व्यक्ति की मौत हो गई, जबकी दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मृतक कैप्टन के शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना पुलिस को सूचना मिली की सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। उक्त सूचना पर डालनवाला पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार के लिये मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा कार चालक सृजन पांडे को मृत घोषित किया गया। कार सवार दूसरे व्यक्ति सिद्धार्थ मेनन पुत्र कुमार मेनन निवासी देहराखास पटेल नगर उम्र 26 वर्ष का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक सृजन पांडे पुत्र परमात्मा पांडे निवासी 4/79 गोमती नगर, लखनऊ हाल तैनाती 201 इंजीनियर रेजीमेंट क्लेमेंटटाउन, उम्र 27 वर्ष थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के पश्चात मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने व्यक्त किया प्रधान मंत्री का आभार

pahaadconnection

गंगा दशहरा स्नान पर्व में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़

pahaadconnection

बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे स्व. बाबूराम गोयल

pahaadconnection

Leave a Comment