Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Advertisement

चमोली । आगामी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत चमोली पुलिस मुस्तैद नज़र आ रहीं हैं। जिले के अंतर्जनपदीय बैरियरों व होटल, ढाबों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद में आगामी वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, लॉज, धर्मशालाओं व जिले के अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज चमोली पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के तहत अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संबंधित थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा बाहरी जनपदों से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघनता से चेकिंग की गयी। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना, चौकी क्षेत्रान्तर्गत होटल, लॉज, धर्मशाला, होम स्टे आदि में रुके व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली गयी। समस्त होटल, लॉज, धर्मशाला, होम स्टे संचालकों को अपने-अपने होटल में आने वाले नागरिकों का विवरण रजिस्टर में पूर्ण रूप से इंद्राज करने और उनकी आईडी को प्रॉपर रूप से चेक कर उनके रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गयी। सुरक्षा के दृष्टिगत होटलों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्टोरेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में नजदीकी थाने, चौकी को तत्काल सूचना देने हेतु अवगत कराया गया। चमोली पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विद्यार्थियों का हो सर्वांगीण विकास : जोशी

pahaadconnection

फलित होने लगी है धामी सरकार की योजनाएं : महेंद्र भट्ट

pahaadconnection

राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन की कार्यवाही आरम्भ

pahaadconnection

Leave a Comment