Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था तथा प्राइवेट सिक्योरिटी के इंतजाम

Advertisement

देहरादून। देहरादून राजधानी होने के साथ- साथ एक पर्यटक स्थल भी है और देहरादून होकर टूरिस्ट अन्य डेस्टिनेशन पर जाते है, देहरादून एक एजुकेशनल हब के साथ-साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है, आए दिन देहरादून में school/ कॉलेज के annual day प्रोग्राम के साथ विभिन्न शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स होते रहते है, जिनमें काफी संख्या में लोगो/ अभिवावकों के सम्मिलित होने तथा वाहनों के पार्किंग के समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तथा आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/ कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों में किसी Cultural program/ annual day function अथवा किसी धार्मिक आयोजन / शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक/ प्रबंधक से बातचीत कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि उक्त कार्यक्रम के लिए संबंधित आयोजक/ प्रबंधक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित की जाएगी साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी का भी अरेंजमेंट किया जाए, ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा आयोजन में पुलिस की उपलब्धता पर संबंधित को सहयोग किया जायेगा लेकिन संबंधित आयोजक/ प्रबंधको को स्वयं भी व्यवस्था बनानी होगी, यदि किसी संस्थान अथवा प्रबंधक/आयोजकों द्वारा इसमे कोई शिथिलता बरती जाये या उक्त conditions को fullfill न किया जाए तो उन्हें आयोजन की अनुमति कदापि न दी जाये।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अनिवार्य हॉलमार्किंग के अंतर्गत 55 अतिरिक्त जनपदों को शामिल करने के लिए तीसरा चरण शुरू किया गया

pahaadconnection

उत्तराखंड पर्यटन ने की टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के साथ साझेदारी

pahaadconnection

ग्राउंड जीरो पर जाकर योजना की हकीकत परखें अधिकारी : सुश्री हेकाली झिमोमी

pahaadconnection

Leave a Comment