Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

Advertisement

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न विभागों से उपलब्ध प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों का समिति के माध्यम से साइट सलेक्शन, तकनीकी परीक्षण और सर्वेक्षण के बाद आंगणन सहित प्रस्ताव उपलब्ध करायें। समिति की औचित्यपूर्ण रिपोर्ट के आधार पर ही प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति हेतु शासी परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक प्रस्ताव नहीं दिए हैं वे सभी शीघ्र अपना प्रस्ताव उपलब्ध करायें। ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी दी जा सके। जिला खान अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों से अब तक उच्च प्राथमिकता व अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 152 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनुपमा ह्यांकी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेष कुमार, अधि.अभि. जल संस्थान सीएस देवडी, सिंचाई केके जोशी, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम, खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

भजपा राज में किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान : जोगेन्द्र सिंह

pahaadconnection

बचपन बचाओ आंदोलन व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह रोकने की कार्ययोजना

pahaadconnection

थोड़ा थोड़ा खाना सही नहीं होता। जाने आयुर्वेद क्या कहता है।

pahaadconnection

Leave a Comment