Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना कनालीछीना का वार्षिक निरीक्षण

Advertisement

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा आज थाना कनालीछीना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कनालीछीना, दिनेश चन्द्र सिंह बिष्ट सहित थाने में नियुक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारीउपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के मालखाना, कार्यालय, आर्म्स- एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सीसीटीएनएस, थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने, थाने के खराब भवनों, दीवारों, फर्नीचर, फर्स इत्यादि की मरम्मत किए जाने तथा थानों में काफी समय से लम्बित विवेचना, जाँच अहकामातों के सफल निस्तारण व सीज किये गये वाहनों का यथा शीघ्र निस्तारण कर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही करने के लिये थानाध्यक्ष कनालीछीना को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर विभागीय व पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया गया। सभी अधिकारी कर्मचारीगणों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने एवं बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वालों व शस्त्र लाइसेंस धारकों का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के सी.एल.जी. सदस्यों, व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, जिनके द्वारा कनालीछीना बाजार क्षेत्रान्तर्गत गश्त बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत एक्टिव ग्राम प्रहरियों को नियुक्त करने सम्बन्धी सुझाव दिये गए, जिस पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्याओं का निस्तारण करने व सुझावों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एम्स में खुला प्रदेश का सीडीएससीओ कार्यालय

pahaadconnection

चन्द्रिया लाल का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में रहा महत्वपूर्ण योगदान : माहरा

pahaadconnection

स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

pahaadconnection

Leave a Comment