Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

आंदोलनकारियो ने फूंका सरकार का पुतला

Advertisement

देहरादून 28 दिसंबर। उत्तरखण्ड राज्य आन्दोलन में सक्रिय रहे आंदोलनकारियो के चिन्हीकरण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक से जुलूस निकाल कर द्रोण चौक पर सरकार का पुतला दहन किया।

आज प्रातः राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक देहरादून मे एकत्र होकर आंदोलनकारी संयुक्त परिषद तथा संयुक्त आंदोलनकारी मंच के बैनर तले सरकार का पुतला लेकर रैली निकली। जब रैली द्रोण चौक पहुंची तो आंदोलनकारियों ने वहां प्रदर्शन करते हुये पुतले को आग के हवाले किया। आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाई व केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल ने रैली का नेतृत्व करते हुये सरकार को आड़े हाथों लिया। जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रभात डंडरियाल व मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, लुसेंट ट्यूडोरियल, प्रांजल नोटियाल, आशुतोष नेगी, वंदना रावत, सुनील सेमवाल ने सरकार से मांग की कि  उत्तरखण्ड राज्य आन्दोलन में सक्रिय रहे आंदोलनकारियो के चिन्हीकरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाये। उन्होंने कहा की आज शहीद स्मारक से सरकार के झूठ की एक शव यात्रा निकाली गई। यदि सरकार ने आंदोलनकारियो की मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलनकारी चरणबद्ध आंदोलन की शुरुवात कर देगे। जिसकी समस्त जिमेदारी सरकार की होंगी। जो शहीद स्मारक से लेकर दरोण चौक तक ले गए वहां सरकार के खिलाफ उस शव को जलाया गया तथा इसमें संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में क्रांति कुकरेती अंबुज शर्मा सुमित थापा मधुकर शर्मा मुन्नी खंडूरी उर्मिला शर्मा रेखा शर्मा संगीता रावत कांति अभिषेक दुर्गा ध्यानी उपेंद्र प्रसाद वह उत्तराखंड क्रांति दल के लताफत हुसैन तथा नवीन राणा पुष्पा बहुगुणा सावित्री पवार लोक बहादुर थापा बाल गोविंद मीरा गोसाई सोना पवार व सुनीता ठाकुर सुनीता देवी आदि शामिल रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

डीसीपी दीक्षा शर्मा ने इंडियन वैद्य के आगामी हेम्प एक्सपो 2023 के लिए शुभकामना दी

pahaadconnection

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित

pahaadconnection

त्यौहारों से पहले मिलावटखारों के खिलाफ शुरू होगा विशेष अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment