Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एसएसपी की चौतरफा घेराबंदी के आगे सोना लुटेरे गैंग जा रहे सलाखों के पीछे

Advertisement

देहरादून। सोने के लुटेरे गैंग के मंसूबों को गुजरात के मेहसाणा में देहरादून पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ विफल किया। एसएसपी देहरादून की चौतरफा घेराबंदी के आगे सोना लुटेरे गैंग सलाखों के पीछे जा रहे हैं। मेहसाणा गुजरात में बड़ी वारदात देहरादून पुलिस के सहयोग से विफल हो गई हैं।

रिलायंस ज्वैलरी लूट प्रकरण में फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दून पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में लगातार दबिशें देते हुए जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में डकैती की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा करते हुए दून पुलिस की टीम द्वारा पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डालते हुए अभियुक्तो के संबंध में जानकारी की जा रही थी। आज देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार पुत्र मनोज भगत निवासी यू- 24 रेजिडेंसी, सूरत गंगानगर समिति मूल निवासी मधुरापार गांव वार्ड नंबर 10 तहसील साहिबगंज, मुजफ्फरपुर, बिहार को ज्वेलर्स शोरूम की रैकी करते हुए अवैध अस्लहे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शशांक द्वारा मेहसाणा में ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए अभियुक्त  पिछले कुछ दिनों से मेहसाणा में रुककर उक्त शोरूम की रैकी कर रहा था।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

15 से 20 फीसदी ही हुआ चेरी का उत्पादन

pahaadconnection

शिष्टमंडल ने की सीएम से मुलाकत, किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

pahaadconnection

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए अनूठे, साहसिक कृत्य

pahaadconnection

Leave a Comment