देहरादून, 21 जनवरी । आज उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में श्रीराम जी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित श्रीराम अयोध्या निमंत्रण यात्रा निकाली गयी यात्रा को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यमंत्री कैलाश पंत ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की आखिर वह दिन आ गया है, जब हमारे आराध्य श्रीराम टाट से ठाट के महल में विराजित होंगे। उन्होंने कहा की मेरा सौभाग्य है कि श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान मैं जिला संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका में रहा और इस दौरान मुझे व अन्य कारसेवकों को टिहरी जेल में बंदी बनाया गया। इसके अलावा मुझे कई बार भूमिगत भी होना पड़ा। इस आंदोलन में मेरे स्वर्गीय पिता मांगे राम, बड़े भाई ताराचंद अग्रवाल और छोटे भाई ईश्वर चंद्र अग्रवाल सहित बहुत कार सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह बात उन दिनों की है जब विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से श्री राम मंदिर बनाने को लेकर आंदोलन चलाया गया। जिसमें मैंने जिला संयोजक के पद में रहकर अनेकों लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा। शुरुआत में गांव-गांव जाकर श्री राम ज्योति के कार्यक्रम हुए। डोईवाला सहित आसपास के गांव कुड़कावाला, बुल्लावाला, शक्तिवाला, सड़ौंद, थानों, नागलवाला, दूधली, जौली, भानियावाला, लाल तप्पड़, शमशेरपुर, माजरी, ऋषिकेश आदि जगहों पर श्री राम ज्योति दी गई। इसके बाद गांव-गांव जाकर श्री रामशिला का कार्यक्रम किया। उस समय डोईवाला में साध्वी ऋतंभरा जी के भी कार्यक्रम हुए। जिसमें राम भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया। एक दौर ऐसा भी आया जब तत्कालीन उत्तरांचल में योजनाबद्ध तरीके से जिले से 42 कारसेवकों को गिरफ्तार किया गया था। आंदोलन के दौरान पुलिस ने मुझे कई बार अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। मुझे अच्छी तरह याद है कि बुल्लावाला में एक बार मेरे साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए कुड़कावाला में कारसेवकों द्वारा सुरक्षा घेरा बनाकर मुझे सुरक्षित डोईवाला लाया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा की अयोध्या में भगवान श्री राम के राम मंदिर निर्माण से समस्त देशवासी प्रफुल्लित हैं। उसी के निमित आज उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसासिएशन के सानिध्य में श्री राम अयोध्या निमंत्रण परिक्रमा यात्रा गोविन्दगढ़ से प्रारम्भ होकर यमुना कॉलोनी चौक, घंटाघर, दिलाराम चौक से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक से कांवली रोड़, बल्लीवाला चौक से बल्लूपुर चौक से किशननगर चौक, शानि मंदिर चकराता रोड़ पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर गगन ढींगरा, विमल कुमार, सन्नी कुमार, त्रिलोक सिंह, सुनील चौहान, अशोक, राजेन्द्र कुमार, पवन पासवान, पवन महानदीरत्त, आयुश खोलिया, प्रमोद थापा, पवन पंछी आदि उपस्थित थे।