Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

85 वर्ष से अधिक उम्र मतदाताओं को घर से वोट देने के लिए भरना होगा फार्म 12 घ

Advertisement

ऋषिकेश। डोईवाला विधानसभा में इस बार लोकसभा चुनाव में एक लाख 74974 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। डोईवाला में 88984 पुरुष और 85690 महिला मतदाता हैं। इसमें उम्र का शतक लगा चुके मतदाताओं की संख्या 23 है। निर्वाचन विभाग ने 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके और दिव्यांग वोटरों के लिए फार्म 12 घ भरे जाने की व्यवस्था की है।बीएलओ उम्रदराज मतदाताओं के घर जाकर इस फार्म को भरवा रहे हैं। फार्म भरे जाने के बाद निर्वाचन की तिथि से करीब तीन दिन पहले निर्वाचन विभाग की टीम संबंधित मतदाता के घर पहुंचकर मतदाता को संपन्न कराएगी। इससे 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे।यदि कोई उम्रदराज मतदाता खुद ही पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करना चाहे तो वो मतदान केंद्र में जाकर भी मतदान कर सकता है। बीएलओ रजनी ज्याडा ने कहा कि फार्म 12 घ दिए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च है। दिव्यांग मतदाता को फार्म घ के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट देने के लिए फार्म घ को बीएलओ के माध्यम से भरना होगा। दिव्यांग को सर्टिफिकेट फार्म में लगाना होगा।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का प्रकोप: अब ऋषिकेश में सूअर के मांस की बिक्री पर रोक

pahaadconnection

परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’’वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’’ से सम्मानीत

pahaadconnection

खजूर की खेती करके कमाए अच्छा मुनाफा , जानिए पूरी जानकारी खजूर की खेती की

pahaadconnection

Leave a Comment