Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

व्यापार मण्डल ने किया एसएसपी को सम्मानित

Advertisement

देहरादून। आगजनी की घटना के त्वरित अनावरण पर व्यापार मण्डल द्वारा एसएसपी देहरादून अजय सिंह को सम्मानित किया। व्यापार मण्डल के सदस्यों ने दून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून को पुष्प गुच्छ भेंट किये।

गौरतलब हैं की विगत 24/25 अप्रैल की रात्रि पल्टन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह से शिष्टाचार भेंट की गई। भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान सिद्धर्थ अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष दून उद्योग व्यापार मण्डल, सन्तोख नागपाल अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल, सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल, कालू भगत, हरविन्दर सिंह, अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी, व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

वनाग्नि की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें : जिलाधिकारी

pahaadconnection

UPI यूजर्स के लिए अहम अपडेट, RBI गवर्नर ने दी यह जानकारी

pahaadconnection

कॉलेज के वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

pahaadconnection

Leave a Comment