Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

कोबरा गैंग की विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। नशा तस्करो पर दून पुलिस ने एक और कडा प्रहार करते हुये कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपये मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगदी बरामद की हैं। पुलिस का कहना हैं की पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो, बार तथा होटलों में ग्राहको को बरामद कोकीन की सप्लाई होनी थी। गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की है नागरिक हैं जो 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। पूर्व में दून पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर व गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाते हुए उनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये लगातार प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में रात्रि में थाना राजपुर पुलिस द्वारा मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से 01 विदेशी महिला  Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या,  देहरादून में अस्थाई पता दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 31 ग्राम अवैध कोकीन तथा 16500 रू0 की नगदी बरामद हुई। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी। अभियुक्ता डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। उक्त कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से की जाती है, जिसमें अभियुक्ता द्वारा अपना कमीशन अलग से लिया जाता है। अभियुक्ता द्वारा आज भी उक्त बरामद कोकिन को बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगो द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त रख अलर्ट मॉनिटरिंग के निर्देश

pahaadconnection

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाईजेशन

pahaadconnection

गर्मियों में अपनी त्वचा का इस तरह से रखें ध्यान, चेहरे पर आएगी चमक

pahaadconnection

Leave a Comment