Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही आज भी जारी रहीं। शराब तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त के कब्जे से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी, देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया हैं।

मादक पदार्थों, शराब की तस्करी में प्रभावी रोकथाम के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

Advertisement

थाना राजपुर पुलिस ने 03 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में राजपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर निकट बाला सुंदरी मंदिर कैनाल रोड के पास से एक अभियुक्त प्रियांशु पुत्र राजेश निवासी चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 23 वर्ष को एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 07 एएम 8463 में 03 पेटी देशी शराब माल्टा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

वहीं दूसरी और थाना रायपुर पुलिस ने 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। थाना क्षेत्रान्तर्गत रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सोड़ा पुल के पास अभियुक्त सोनू पुत्र किशनपाल निवासी गढवाली कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून को स्कूटी सं. यूए 07 क्यू-8040 में 12 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब व 24 हाफ MC dowels NO 1 अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद थाना रायपुर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग की फाइल बंद! नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले- गुप्त मतदान से जांच में दिक्कत

pahaadconnection

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मे शामिल होंगे यूपी के सीएम योगी,

pahaadconnection

12 सितम्बर से होगा श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment