देहरादून,13 मई। नशा तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में नशीले कैप्सूलो के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 4440 नशीले कैप्सूल बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दी हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने सहारनपुर के डीलर से नशीले कैप्सूल की खेप खरीदी थी। वह स्कूल, कॉलेज के छात्र तथा फैक्ट्रियों में मजदूरों को नशीले कैप्सूल की सप्लाई करता था। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देशों पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्गी फार्म आईडीपीएल हरिद्वार रोड के पास से एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय मलखान निवासी गली नंबर 1 हनुमान मंदिर कॉलोनी ऋषिकेश उम्र 54 वर्ष को सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 14 सी 4370 पर नशीले कैप्सूल की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त नशीले कैप्सूलों को सहारनपुर के डीलर से खरीदकर लाना बताया गया, जिसे अभियुक्त द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्रों तथा फैक्ट्रीयों में काम करने वाले मजदूरो को उंचे दामो में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है। अभियुक्त से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।