Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

पहाड़ी समुदाय के लोगों पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून, 18 मई। पहाड़ी समुदाय के लोगों व पहाड की महिलाओ तथा उत्तराखण्ड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील व अभ्रद टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस घुटनो पर ले लायी हैं। 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध जानलेवा हमले, मारपीट व अन्य संगीन अपराधो के कई अभियोग पंजीकृत है। पुलिस से बचने के लिये अभियुक्त देश छोडकर भाग गया था। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। अभियुक्त के थाईलैण्ड से भारत वापस आते ही इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने अभियुक्त को आईजीआई एयरपोर्ट में डिटेन (Detain)  किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में अभियुक्त जतिन चौधरी उर्फ खाटू पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर कोतवाली नगर पर अंतर्गत धारा 505 (2) आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत थे। जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। उक्त सभी अभियोगों में पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश के लिये लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त देश छोडकर बाहर भाग गया था। अभियुक्त के देश छोडकर भागने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। डायरेक्टर इमीग्रेशन Boi Hqrts, East block, 8 Sector -1, RK puram, New Delhi  द्वारा मेल के माध्यम से अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैण्ड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन करने की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी देहरादून के आदेश पर तत्काल एक टीम को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना किया गया तथा 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

14 से 18 दिसम्बर तक आयोजित होंगी 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022

pahaadconnection

ईपीसी मीट का आयोजन, लोकल सोलर क्षमता बढ़ाएगी

pahaadconnection

परिषद को अपने वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगा : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment