अल्मोड़ा। एसएसपी के निर्देशन में वृहद नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत को नशा मुक्त करने के लिये अपना अमूल्य योगदान देने के लिये जनता को जागरुक किया गया। समाज के हर वर्ग ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
आज देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान बैनर पर हस्ताक्षर कर शुरुआत की गई। नशा मुक्त भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी कार्मिकों को प्रेरित किया गया। साथ ही जनपद अल्मोड़ा के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना, चौकी क्षेत्रों में स्थानीय जनता को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने के लिये बताया गया और जिले, राज्य, देश को नशा मुक्त करने के लिये अपना अमूल्य योगदान देने के लिये प्रेरित कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैनर में हस्ताक्षर करवाये गये लोगों द्वारा अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी स्वीकृती दी गई। इस दौरान पोस्टर बैनर से माध्यम से भी जनता को जागरुक किया गया।
एसएसपी के निर्देशन में चला नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान
Advertisement
Advertisement
Advertisement