Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

दून में संचालित कोचिंग सेंटरो का औचक निरीक्षण

Advertisement

देहरादून, 31 जुलाई। पुलिस तथा एमडीडीए के संयुक्त टीम द्वारा देहरादून में संचालित कोचिंग सेंटरो का औचक निरीक्षण किया गया। कोचिंग सेंटरो के सुरक्षा मानकों का आंकलन करने के लिये एसएससी देहरादून द्वारा फायर विभाग तथा पुलिस को निर्देश दिए गये थे।

जनपद देहरादून के कोचिंग सेन्टरो में सुरक्षा मानको का जायजा लेने हेतु आज एमडीडीए तथा देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोचिंग सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड तथा करनपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 27 कोचिंग सेन्टरो का आकास्मिक निरीक्षण करते हुए कोचिंग सेन्टरों के Structure, Entry/ exit Point, basement तथा पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया। इस दौरान कुछ कोचिंग सेन्टरों पर टीम को अनियमितताए मिली, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित कोचिंग सेंटर कोई हिदायत दी गई है। उक्त अनियमिताओं के संबंध में जल्द ही शासन स्तर पर गठित की गई जाँच समिति के तत्वाधान में बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।  इसके अतिरिक्त कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों के आंकलन हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा फायर विभाग की टीम गठित की गई है, जो सभी कोचिंग सेंटर का फायर ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करेगी।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम ने किया हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ

pahaadconnection

कृषि गणना योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

महाराज सोहेलदेव समाज के लिए प्रेरणास्रोत : अनिता ममगाईं

pahaadconnection

Leave a Comment