देहरादून, 06 सितम्बर। सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार करने वालो पर दून पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुये दर्शन लाल चौक पर अश्लील हरकतें करने वाली 08 महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून अजय सिंह को दर्शन लाल चौक के पास कुछ महिलाओ द्वारा आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कोतवाली नगर तथा ए.एच.टी.यू. की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया। मौके पर दर्शनलाल चौक के पास कुछ महिलाये व युवतिया झुंड बना कर खड़ी थी, जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 8 महिलाओं, युवतियो कविता पत्नी पंकज हाल निवासी बिंदाल बस्ती देहरादून उम्र 34 वर्ष, अमृता पत्नी वीणेश निवासी बिंदाल बस्ती देहरादून उम्र 26 वर्ष, रेनू पत्नी विनोद निवासी बिंदाल बस्ती, देहरादून उम्र 30 वर्ष, शिवानी पुत्री रमेश निवासी बिंदाल बस्ती देहरादून उम्र 30 वर्ष, काजल देवी पत्नी शत्रुघन निवासी गली न. 5 लाल पुल पटेलनगर उम्र- 35 वर्ष, रुकसार खान पत्नी फरमान निवासी गली न. 5 लाल पुल पटेलनगर उम्र 23 वर्ष, वैशाली वर्मा पत्नी हिमांशु वर्मा निवासी लुनिया मोहल्ला मच्छी बाजार कोतवाली नगर उम्र 24 वर्ष व शहज़ादी पत्नी अर्श अली निवासी ब्राह्मणवाला देहरादून उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्व कोतवाली नगर पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।