Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा कांग्रेस का अहंकार, अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता करें : गैरोला

Advertisement

देहरादून 12 सितंबर। भाजपा ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा को उनका अहंकार बताया है। भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 20 सूत्रीय क्रियान्वहन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने निशाना साधा कि भगवान शिव स्वयंभू प्रतिष्ठित है और उनकी कृपा से ही दुनिया स्थापित है। लिहाजा कांग्रेस को अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने हरदा पर पलटवार किया कि जिनके भ्रष्टाचार के दागों को जनता ने टीवी पर देखा हो, उन्हे दूसरों पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपने अहंकार को कम करने की जरूरत है कि वह राजनीतिक उद्देश्यों से निकलने वाली अपनी यात्रा से बाबा केदार की प्रतिष्ठा में लेश मात्र भी फर्क ला सकते हैं। बाबा केदार स्वयंभू प्रतिष्ठित हैं और उनकी कृपा मात्र से ही दुनिया स्थापित है। लिहाजा कांग्रेस को तो अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता करने की जरूरत है, जो साल दर साल शून्यता की और बढ़ रही हैं।इस सबके लिए उन्हें अपने वैचारिक, सिद्धांतों एवं व्यवहार में आमूल चूल परिवर्तन करने की जरूरत है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा राजनीतिक ढोंग से अधिक नहीं है। प्रदेश और केदार घाटी की जनता उनके मंतव्य से अच्छी तरह वाकिफ है, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को इस यात्रा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। केदारनाथ उपचुनाव तैयारी को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हम प्रत्येक चुनाव को गंभीरता से लेते हैं इसी क्रम में केदारनाथ सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भी पार्टी का कैडर जुट गया है। वहां ब्लॉक, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक की योजनाएं बनाकर उनके क्रियान्वन पर भी काम  शुरू हो गया है। भाजपा कैडर आधारित पार्टी है इसीलिए वहां सरकार के मंत्रियों को भी बतौर कार्यकर्ता मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है। अब कांग्रेस में कोई भी अपने को कार्यकर्ता ही नहीं मानता हो, सभी अपने को नेता और दूसरे को कार्यकर्ता मानता हो, विधायक प्रदेश अध्यक्ष की नही मानते हों तो इसमें भाजपा का कोई दोष नहीं है। फिलहाल डबल इंजन सरकार के कामों और पार्टी के प्रति जनता का भरोसा बताता है कि केदारनाथ का परिणाम भाजपा के पक्ष में आने वाला है। साथ ही केदारनाथ चुनाव के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर स्पष्ट किया कि तुष्टिकारण और अराजकता की राजनीति करना तो कांग्रेस का चरित्र है। हमने यूसीसी, धर्मांतरण, अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की है, क्योंकि वह सब हमारे संकल्प पत्र में था। हमारे पास जनधन खाते, आयुष्मान योजना, महिला आरक्षण, नकल कानून जैसे अनेकों उपलब्धियां है। और रोजगार  के क्षेत्र में तो मुख्यमंत्री धामी रिकॉर्ड संख्या में नौकरियां उपलब्ध कराने वालों में शीर्ष पर हैं। जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। आज उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो युवाओं के बारे में सोचती है और निर्णायक रूप से काम भी करती है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को लेकर हरीश रावत के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, हरदा पर तो आज भी भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं। और वह सब मामले ऐसे जिसमें जनता ने कैमरे पर उन्हें राज्य का सौदा करते देखा। उनका और कांग्रेस का पूरा दामन भ्रष्टाचार के आरोपों से दागदार है। लिहाजा उनको किसी दूसरे पर ऐसे झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

रियल एस्टेट सेक्टर का पहला और एक अनूठे व्यवसायिक प्रबंधन डिग्री प्रोग्राम

pahaadconnection

जी-20 के आयोजन से भारत का मान बढ़ा : महाराज

pahaadconnection

शमशान घाट में शवदाह को लेकर दो पक्षों में बवाल

pahaadconnection

Leave a Comment