Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून 12 सितंबर। हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्तो द्वारा अन्य लोगो के साथ मिलकर चोरी की नियत से घर मे घुसे एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर निर्मम हत्या की थी। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्तो ने हत्या को दुर्घटना दिखाने की नीयत से शव को सेलाकुई क्षेत्र में नदी के किनारे पिलर के पास रखकर साक्ष्य छिपाने के प्रयास किये थे। घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पूर्व में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 21 जनवरी 2024 को थाना सेलाकुई को टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, कि आसन नदी शमशान घाट के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के विषय में जानकारी करने पर मृतक की पहचान इमरान पुत्र शब्बीर निवासी हसनपुर थाना सहसपुर के रूप में हुई। युवक के सर पर आई चोटों को देखकर उक्त घटना की संदिग्धता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए, घटना की जांच के दौरान घटना स्थल के निरीक्षण तथा मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगो से पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक इमरान 20 जनवरी 2024 की रात्रि में ईदगाह के पास वाली बस्ती में चोरी की नीयत से साजिद के घर गया था, जहाँ अचानक लोगों के जाग जाने के कारण उक्त घर में रहने वाले साजिद व उसके पुत्र ने मृतक को पकड़ लिया तथा उसके साथ मारपीट की गयी। संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा साजिद पुत्र शौकत को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने पुत्र उमर  तथा जावेद व मोहल्ले में रहने वाले सहबान व अन्य लोगो के साथ मिलकर मृतक के साथ मारपीट करना तथा घटना में उसकी मृत्यु होने पर उसे नदी के किनारे पिलर के पास रख देना स्वीकार किया गया, पूछताछ के आधार पर अभियुक्त साजिद को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया आलाक़त्ल डंडे किये गए थे, उक्त घटना के बाद से ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनके गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे थे।

Advertisement

वर्तमान में संपूर्ण राज्य में वांछित, ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वांछित/ ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तो के सम्बंध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी, पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा सेलाकुई क्षेत्र से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों उमर पुत्र साजिद निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई, मूल निवासी ग्राम चेहडी, थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व आमिर पुत्र मांगा निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त उमर द्वारा बताया गया वह पीओपी का कार्य करता है तथा 20 जनवरी 2024 को मृतक इमरान रात्रि के समय उनके घर में चोरी की नीयत से घुस आया था, जिसे उसने तथा उसके पिता साजिद द्वारा पीछा कर नदी के पास से पकड़ लिया और वापस बस्ती में लेकर आए, जहां उनके द्वारा बस्ती के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से पीटा गया तथा उसकी मृत्यु होने पर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसने, आमिर तथा 02 अन्य लोगो के साथ मिलकर मृतक के शव को नदी के किनारे पिलर से लगाकर रख दिया तथा मौके से फरार हो गए थे, अभियुक्तों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को घटना के संबंध में किसी को न बताने की धमकी दी गई थी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर हुआ रुद्रांभिषेक

pahaadconnection

एनसीओएल और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के मध्य साइन हुआ एमओयू

pahaadconnection

एसपी उत्तरकाशी निकले कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने

pahaadconnection

Leave a Comment